Team India all-rounder Washington Sundar took to Twitter on Friday, to share a video starring wicketkeeper-batsman Rishabh Pant. In the video, Pant can be seen mimicking Spiderman during his workout. Spiderman Spiderman Rishabh Pant Sundar captioned the post on the micro-blogging site.
स्पाइडरमैन की तरह गोते लगाते हुए ऋषभ पंत को तो कई बार देखा होगा आपने, लेकिन इस बार वह जिम में इस अंदाज में नजर आए। उनका फनी वीडियो साथी क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में पंत स्पाइडरमैन की तरह जिम के फ्लोर पर चलते दिख रहे हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा।
#INDvsENG #RishabhPant #WashingtonSundar